थाना पण्डोखर पुलिस द्वारा 77 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब जप्त व 800 ली. गुड लहान, करीबन 1 लाख रू. कीमती किया नष्ट
मार्गदर्शन एवं प्रसंशनीय भूमिका
पुलिस अधीक्षक दतिया महोदय श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी सेवढा श्री पूनम चंद यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पण्डोखर एवं पुलिस स्टाफ द्वारा दलबल के साथ कंजर डेरा पण्डोखर पर दबिश दी गयी ।

पुलिस की कार्यवाही
पण्डोखर थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा दिनांक 14.09.25 को पुलिस स्टाफ के कंजर डेरा, पण्डोखर पर दबिश दी गयी दबिश के दौरान 800 लीटर गुड लहान कीमती 1 लाख रूपये का नष्ट किया गया एवं 6 प्लास्टिक की कैनो में कुल 77 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 7700 रूपये की जप्त कर प्रथक प्रथक 06 अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिये गये ।
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी पण्डोखर उनि. रिपुदमन सिंह राजावत, सउनि शैलेन्द्र सिंह कौरव, सउनि गजेंद्र भार्गव, प्र.आर. अनिल तोमर, प्र.आर. राहुल यादव, प्र.आर. राहुल सिकरवार, आर. हिमांशु राजावत, आर. मुनेश मांझी, आर. अरविंद नागर, आर. विकास साहू, आर. रोहित साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।