आकस्मिक वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार लेकर मो.सा. से घूम रहे आदतन अपराधी को थाना जिगना पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउंड, अपाचे मो सा बरामद की
पुलिस अधीक्षक दतिया, श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन मे अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे और एसडीओपी बड़ौनी श्री विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना जिगना पुलिस ने सफलता हासिल की है।
दिनांक 22.06.2025 को रात्रि में जिगना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आकस्मिक वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान दिनारा रोड़ ग्राम उदगवां से आरोपी दीपक यादव पुत्जिर स्वरूप सिह यादव उम्र 23 साल नि बडोनी के कब्जे से एक देशी 315 बोर का कट्टा, और एक जिंदा राउंड एवं अपाचे मो सा क्र MP33 MY8519 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी दीपक उर्फ करीला यादव पर पूर्व से कई अपराध पंजीबद्ध है जिसे आज दिनांक 23/6/25 को जे आर पर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

// आपराधिक रिकार्ड //
नाम- आरोपी दीपक यादव उर्फ करीला पुत्र स्वरूप सिह यादव नि.बड़ौनी थाना बड़ौनी जिला दतिया
क्र. अप.क्र. धारा थाना
1. 40/22 धारा 307, 34 भादवि, इजाफा 195(क)भादवि., 25/27 आर्म्स एकट बड़ौनी
2. 235/22 धारा 25(1-ए) आर्म्स एक्ट बडौनी
3. 35/23 धारा 324 294 506 34 भादवि बडौनी
4. 37/2 धारा 307, 34 भादवि. बडौनी
5. 152/24 धारा 323 294 327 506 34 भादवि. बडौनी
6. 160/24 धारा 294 506 भादवि बडौनी
7. 188/2 4धारा 341 323 294 506 327 34 भादवि. बड़ौनी
8., 109/25- धारा 126(2), 119(1), 115(2), 3(5), 351(2)बीएनएस बड़ौनी
9. 166/25– 25(1)(ए) आर्म्स एक्ट जिगना
कार्यवाही में प्रमुख योगदान :
थाना प्रभारी जिगना एसआई रचना माहौर, प्रधान आरक्षक 228 बृजेन्द्र सिह, आर.95 दीपक गुप्ता , आर.321 गिर्राज प्रजापति, आर. 756 अशोक कुमार, सैनिक 126 पर्वत सिह अहम भूमिका रही।