दिनांक 01/07/2025 को पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली, पंडोखर, गोदन एवं उनाव में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं।

थाना उनाव में SDM श्री संतोष तिवारी एवं SDOP भांडेर श्रीमती प्रियंका मिश्रा द्वारा बैठक ली गई, जिसमें नवीन आपराधिक कानूनों की जानकारी दी गई। ताजिया कमेटी द्वारा आपसी सहमति से जुलूस 7 जुलाई 2025 को निकालने का निर्णय लिया गया।
थाना कोतवाली दतिया में भी SDOP दतिया श्रीमती प्रियंका मिश्रा एवं थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठकों में जनप्रतिनिधियों, धार्मिक नेताओं, गणमान्य नागरिकों व पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति रही। सभी से सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाने व किसी भी अफवाह से बचने की अपील की गई।