“एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान

आज दिनांक 11/07/2024 की सुबह 9:00 बजे पुलिस लाइन दतिया में पुलिस अधीक्षक दतिया श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। पुलिस लाइन दतिया के परेड ग्राउंड एवं आवासीय परिषद के आसपास वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर किया गया। जिले के प्रत्येक थाना, चौकी एवं कार्यालय परिसर में 4200 विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिले के समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी, स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं पुलिस परिवार के परिवार जन द्वारा वृक्षारोपण अभियान में उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया और वृक्षारोपण कर वृक्ष के संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

 

"एक पेड़ मां के नाम", वृक्षारोपण अभियान , Datia Police

“एक पेड़ मां के नाम”, वृक्षारोपण अभियान , Datia Police

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मचारी, छात्र-छात्राओं एवं पुलिस परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि, हम सभी मिलकर अपनी मॉ के नाम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें। जिस तरह से मॉ अपने बच्चों की परवरिश करती है उसी तरह से हमारा दायित्व है कि हम मॉ की याद में लगाए गए पौधे के संरक्षण का संकल्य करें। अंकुर वायुदूत एप के माध्यम से वृक्षारोपण के फोटो अपलोड कर मध्य प्रदेश शासन के अभियान में सहभागिता भी की गई।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा, एसडीओपी बडोनी श्री विनायक शुक्ला, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, निरीक्षक रमेश शाक्य सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content