यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध दतिया पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

विशेष वाहन चेकिंग अभियान : 07 दिनों में 878 चालान, ₹3,68,900 का जुर्माना वसूला

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस अधीक्षक दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन में, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 08 से 22 सितंबर तक जिले में विशेष यातायात अभियान संचालित किया जा रहा है।

Datia Police
Datia Police

अभियान के तहत तेज गति से वाहन चलाना, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, नाबालिग चालक, शराब पीकर वाहन चलाना, गलत दिशा, ओवरलोडिंग तथा बिना रजिस्ट्रेशन-फिटनेस वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्कूल, कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थलों पर नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

अभियान के प्रथम 07 दिनों में दतिया पुलिस द्वारा जिले के देहात एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कुल 878 चालान किए गए तथा ₹3,68,900/- का जुर्माना वसूला गया।

दतिया पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित एवं जिम्मेदार यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।

keyboard_arrow_up
Skip to content