// प्रेस नोट //
थाना बसई जिला दतिया
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा आरोपी / फरार आरोपी को गिरफ्तार करने संबंध में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान के निर्देशों के पालन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं SDOP महोदय बङौनी श्री विनायक शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बसई उप निरीक्षक सचिदानंद शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा आरोपियो की धरपकड अभियान के चलते करीब पांच माह से फरार चल रहे 10,000/– रू. का इनामी 01आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण
इस प्रकार है कि आज दिनांक 19.11.25 को थाना बसई के अप.क्रं. 134/25 धारा 409,420, 467,468,471 भादवि में 10 हजार रू. का इनामी आरोपी शिशुपाल सिंह चौहान पुत्र गोविन्द सिंह चौहान उम्र 37 साल नि. उनाव जिला दतिया हाल बैंक कैसियर पंजाब बैंक बसई जो कि करीब पांच माह से फरार चल रहा था जिनके गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा 10000/– रू. का इनाम घोषित किया गया था मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी शिशुपाल सिंह चौहान को भोजला मण्डी के पास झांसी से गिरफ्तार किया गया है आरोपी को माननीय न्यायालय दतिया पेश किया जावेगा।
पुलिस कार्यवाही – थाना प्रभारी बसई द्वारा टीम बनाकर आरोपी शिशुपाल सिंह चौहान पुत्र गोविन्द सिंह चौहान उम्र 37 साल निवासी उनाव जिला दतिया हाल बैंक कैसियर पंजाब बैंक बसई को आज दिनांक 19.11.25 को गिरफ्तार करने में महत्तवपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी है।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसई उनि श्री सच्चिदानंद शर्मा, प्र आर 228 ब्रजेन्द्र सिंह, प्रआर.636 रामदत्त तिवारी, आर.894 अमित मिश्रा, आर.985 प्रवेन्द्र यादव, आर.430 दीपेश भार्गव, आर.321 गिर्राज प्रजापति की अहम भूमिका रही।





