एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा द्वारा थाना चिरूला स्टाफ के साथ ग्राम तगा में शासकीय स्कूल में पहुंचकर बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों के संबंध में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों को जागरूक किया।
#नशामुक्ति_जनजागृति अभियान के तहत बच्चों को नशा से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में समझाया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को स्कूलों में जाकर बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों के संबंध में छात्र – छात्राओं को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा एवम् थाना चिरूला प्रभारी उप निरीक्षक नितिन भार्गव मय थाना स्टाफ के साथ ग्राम तगा में शासकीय स्कूल में पहुंचकर बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों के संबंध में छात्र – छात्राओं को जागरूक किया एवम् शिक्षकों व छात्रों को साइबर संबंधी अपराध के लिए जागरूक किया।
#नशामुक्ति_जनजागृति अभियान के तहत दतिया पुलिस द्वारा शहरी एवं देहात क्षेत्र में आमजन को नशीले पदार्थों के दुष्परिणाम एवं नशा से होने वाले सामाजिक व आर्थिक को समझाया।
आमजन को मादक पदार्थों के सेवन/विक्रय/तस्करी की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रोत्साहित किया।