अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी, सरसई पुलिस की गिरफ्त में**
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, श्रीमान एसडीओपी महोदय भांडेर श्री कर्णिक श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में सरसई पुलिस द्वारा आरोपी मुन्ना उर्फ घनश्याम कुशवाह पुत्र हरदयाल कुशवाहा निवासी ग्राम सरसई के कब्जे से 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 76/22 धारा 8/20 एनडीपीएस का पंजीबद्ध किया गया है, दरअसल दिनांक 10/11/22 को जरिये मुखबिर सरसई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए बेचने के उद्देश्य से भांडेर तरफ जा रहा है तत्पश्चात सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरसई पुलिस ने आरोपी मुन्ना कुशवाहा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सरसई में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सरसई उप निरीक्षक आकाश संसिया, प्रधान आरक्षक राहुल सिकरवार, आरक्षक कुलदीप यादव, आरक्षक मुकेश की सराहनीय भूमिका रही।
गांजा तस्कर मय 800 ग्राम गांजा के थरेट पुलिस की गिरफ्त में । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री दीपक नायक अनुभाग सेवढा के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उनि विजय सिंह लोधी व्दारा नशा मुक्ति अभियान के तहत मुखविर की सूचना पर से आरोपी बाबूलाल कुशवाह पुत्र स्व0 गोपाल कुशवाह उम्र 40 साल निवासी कुदारी थाना थरेट के घर के सामने चबूतरा से उसके कब्जे से 800 ग्राम अबैध गांजा कीमत करीब 12000 रुपये को जप्त किया गया आरोपी बाबूलाल कुशबाह का उक्त कृत्य धारा 8 बी / 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में- उनि विजय सिह लोधी थाना प्रभारी थरेट, कार्य, उनि जितेन्द्र सिह कुसवाह, सउनि प्रेमसिह इन्दौरिया, सउनि राकेश कुमार, प्र0आर0 611 राजेश शिल्पकार, आर0 350 राघवेन्द्र सिह सिकरवार, आऱ0 467 विनय त्यागी, आर0 341 उपेन्द्र चौरसिया की सरहानी भूमिका रही।