निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई, हवालात, महिला हेल्प डेस्क आदि का जायजा।

पेंडिंग अपराधो के जल्द निकाल करवाने हेतु थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए।

दिनांक 02.10.24 को पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा जिले के थाना भांडेर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाना भांडेर के निरीक्षण के दौरान थाने के रिकॉर्ड, अपराध रजिस्टर, गुंडा हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, मुसाफिर रजिस्टर, किरायेदार रजिस्टर, आर्म्स, मालखाना, बंदी गृह इत्यादि चेक करते कमी पूर्ति हेतु संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
थाने के निरीक्षण के दौरान पेंडिंग अपराधो के जल्द निकाल करवाने, इनामी एवं फरारी एवं महिलाओं एवं नाबालिक के बालकाओ के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु भी थाना प्रभारी और अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
थाना भांडेर पुलिस के वार्षिक निरीक्षण उपरान्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक दतिया श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा थाना पण्डोखर का औचक भ्रमण कर थाना परिसर का निरीक्षण किया।

Annaul inspection. Datia Police
Annaul inspection. Datia Police

वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी भांडेर निरीक्षक विनीत तिवारी सूबेदार सूरज मुदगल, रीडर प्रआर अनिल शर्मा एवं भांडेर व पण्डोखर पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content