जिला पुलिस बल दतिया के पदोन्नत प्रधान आरक्षकओं का इंडक्शन कोर्स पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 25/07/2022 से जिला मुख्यालय स्तर पर प्रारंभ किया गया था। जिसमें इकाई के 50 प्रधान आरक्षक सम्मिलित हुए थे ।उक्त कोर्स 31 कार्य दिवसवस का था। जिसका आज दिनांक 31/08/ 2022 को समापन किया गया । समापन कार्यक्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल मौर्य , एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा , उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री राजू रजक, रक्षित निरीक्षक दतिया श्री रवि कांत शुक्ला एवं सूबेदार अजय सिंह उपस्थित रहे। समापन समारोह में अति0पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचना के दौरान बारीकियों पर ध्यान देने की सलाह दी गई , वही रक्षित निरीक्षक द्वारा स्वास्थ के प्रति हमेशा सजक रहने की सलाह दी गई।