Traffic Police, Datia Police
Traffic Police, Datia Police
Traffic Police, Datia Police
Traffic Police, Datia Police

विद्यार्थियों/शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी दी और यातायात नियम पालन करने की शपथ दिलवाई

पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना द्वारा घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के संबंध में आमजन को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से विशेष जन जागरूकता अभियान संचालित किये जाने हेतु दिशा-निर्देश किया गया। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस दतिया द्वारा दिनांक 04/12/2024 को रास जे बी स्कूल दतिया में यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के यातायात प्रभारी सूबेदार नईम खान द्वारा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों से जागरुक किया गया। छात्र-छात्राओं को स्कूल के वाहनों में सफर करते समय वाहन के केबिन, डिग्गी और ड्राइवर के पास में न बैठने को शपथ दिलाई

सड़क सुरक्षा के नियम के पालन हेतु विद्यार्थियों हेतु यातायात के निम्न दिशा निर्देशों/नियमों के बारे में जानकारी दी।

– वाहन चलाते समय सीटबेल्ट और हेलमेट अवश्य पहनें।
– गाड़ी चलाते समय मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न करें।
– जेब्रा क्रॉसिंग से ही पैदल क्रॉस करें।
– ट्रैफ़िक संकेत का हमेशा पालन करें।
– सड़क पर वाहन हमेशा बाएं ओर चलाएं,सड़क के बीच में कभी न चलाएं।
– चलती बस में न चढ़ें और न ही उतरें।
– दोपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न करें।
– वाहनो को ओवर स्पीड न चलाएँ।

इसके अलावा विद्यार्थियों को यातायात-नियम, सड़क-सुरक्षा, गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना एवं गोल्डन ऑवर आदि के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया गया।

कार्यक्रम के दौरान – सूबेदार नईम खान और स्कूल के शिक्षकगण उपस्थिति रहे।

दतिया पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा में तत्पर

keyboard_arrow_up
Skip to content