दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं बडोनी एसडीओपी दीपक नायक के मार्गदर्शन में थाना सिनावल के अपराध क्रमांक 68/ 22 धारा 363 ताहि में अपहृता बालिका जिसको 28-08-22 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर उसके घर से ले गया था। उक्त बालिका को थाना प्रभारी सिनावल एसआई रचना माहोर ने अपनी टीम के साथ मिलकर मात्र 36 घंटों के अंदर ही दिनांक 29,8,22 को ग्वालियर से दस्तयाब किया।* उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक रचना माहोर स उ नि फतेह सिंह गुर्जर आर विक्रम, आर देवेन्द्र, महिला आरक्ष क अंकुर तोमर व चालक विपिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।