दतिया पुलिस द्वारा गुंडे,बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों की सरप्राइज चेकिंग की गई

कांबिंग गश्त के दौरान लंबे समय से फरार-27 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए और 90 गिरफ्तारी वारंट किए तामील

पुलिस अधीक्षक दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में दिनांक 25/26.07.2025 की मध्य रात्रि में SDOP के नेतृत्व में थानावार टीमें गठित कर स्थाई, फरार वारंटियों की धरपकड और गुंडा, बदमाश सहित अपराधिक लोगों की निगरानी हेतु रात्रि कॉम्बिग गश्त की गई।

रात्रि कॉम्बिंग गस्त के दौरान थानावार पुलिस टीम ने –
➡️ 27 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए।
➡️ 90 गिरफ्तार वारंट तामिली कराए गए।
➡️ 74 हिस्ट्रीशीटर बदमाश,
➡️ 133 गुण्डों को चैक किया गया।

कॉम्बिंग गश्‍त, जिला दतिया, Datia Police
कॉम्बिंग गश्‍त, जिला दतिया, Datia Police

जिले के राजपत्रित अधिकारियों (पुलिस) द्वारा अपने-अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों के साथ मय पुलिस बल के शहर एवं देहात क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त किया। कॉम्बिंग गश्त से पूर्व अनुभाग वार पुलिस बल को अलग-अलग स्थानों पर एकत्रित किया जाकर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा फोर्स को ब्रीफ किया गया, उसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त के लिए रवाना किया गया।

कॉम्बिंग गश्‍त, जिला दतिया, Datia Police
कॉम्बिंग गश्‍त, जिला दतिया, Datia Police

जिले के सभी थाना प्रभारियों ने रात 12 बजे से अपने क्षेत्र में गश्त शुरू की। मध्य रात्रि में होटल, ढाबा, एटीम चेक किए और आकारण घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ व वाहनों को चेक किया गया।

बदमाशों को शांति बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए
गश्त के दौरान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर, गुण्डा बदमाशों की रात में चेकिंग की साथ ही उन्हें आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी।

keyboard_arrow_up
Skip to content