थाना बड़ौनी पुलिस द्वारा नये कानून के संबंध में बालक बालिकाओं को जागरूक कर जानकारी दी गई।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा जी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे जी एवं एसडीओपी बड़ौनी श्री विनायक शुक्ला जी के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नवीन आपराधिक अधिनियमों के प्रशिक्षण एवं नवीन आपराधिक अधिनियमों के पीड़ित केंद्रित प्रावधानों के प्रचार, प्रसार व अन्य महत्पूर्ण विषयों पर जानकारी देने हेतु थाना प्रभारी बड़ौनी द्वारा आज दिनांक 01.07.25 को सीएम राइस स्कूल के छात्र–छात्राओं को थाने पर बुलाकर नए कानून के बारे में जानकारी दी गई तथा नए कानून से संबंधित धाराओं के बारे में बताया गया, तथा नए कानून के अंतर्गत महिला संबंधी अपराध, बालक, बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराध, तथा साइबर फ्रॉड संबंधी, सोशल मीडिया पर फेक वायरल पोस्ट आदि के संबंध में जानकारी दी गई, एवं छात्र छात्राओं को बाल अपराध, सायबर संबंधी, अपराधों के संबंध में जागरुक किया। विभिन्न आपातकालीन हेल्प लाइन नंबरों 100, 101,108,1090, 1098, 1930 की जानकारी दी गई। तथा थाना परिसर का भ्रमण कराया गया।

दतिया पुलिस, DATIA POLICE
दतिया पुलिस, DATIA POLICE

कार्यक्रम के दौरान– थाना प्रभारी इंचार्ज उप निरीक्षक हिमांशु भार्गव,सहायक उप निरीक्षक बलवीर सिंह गुर्जर,आर.अंकित शर्मा,महिला आरक्षक पूजा सिकरवार, महिला आरक्षक रोशनी लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content