।।प्रेस नोट।।
थाना कोतवाली, जिला दतिया

कोतवाली पुलिस ने किया चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपियों का खुलासा

एक युवक सहित एक बाल अपचारी बालक को पकड़ा एवं एक सोने की चैन विधिवत बरामद की गई

महंगी लाइफस्टाइल जीने के लिए किया था अपराध

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 17.08.2025 को फरियादिया सरोज भारद्वाज पति विनोद भारद्वाज उम्र 55 वर्ष निवासी शीतला कॉलोनी सिंकंदर कंपू, ग्वालियर अपने दामाद की दुकान बड़ा बाजार से घर कारस देव की गली जा रही थीं। उसी दौरान पीछे से आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने फरियादिया के गले से सोने की चैन (जिसमें सोने का लॉकेट भी लगा था) छीनकर फरार हो गए।
फरियाद पर से अपराध क्रमांक 503/25, धारा 304 बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी दतिया श्रीमती आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपीगण की पतारसी हेतु टीम गठित की गई।

शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए गए एवं साइबर सेल की सहायता से आरोपियों की खोज की गई। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि घटना में संलिप्त दोनों युवक निचरोली रोड स्थित पाइप फैक्ट्री के पास खड़े हैं।

 

Datia Police
Datia Police

सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके से आरोपी दिलीप रावत पुत्र लोकपाल सिंह रावत उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम भाषड़ा कला थाना बडोनी जिला दतिया एवं एक अपचारी बालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने कारस देव की गली में महिला के गले से चैन झपटने की घटना स्वीकार की।

आरोपियों के कब्जे से सोने की चैन विधिवत बरामद की गई। आरोपियों ने बताया कि महंगी लाइफस्टाइल जीने एवं अधिक धन अर्जित करने की चाहत के कारण उन्होंने यह अपराध किया।
महत्वपूर्ण भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही मे निरी धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी थाना कोतवाली दतिया , उपनिरीक्षक यतेन्द्र भदोरिया ,सउनि सुरेश चन्द्र, प्रआर 739 बृजमोहन , प्रधान आरक्षक 195 शिवगोविन्द चौबे ,आर 368 अरविन्द,आर 298 रविन्द्र यादव,आर.765 आनन्द तोमर ,आर 695 गोविन्द भदौरिया ,आर 698 रविन्द्र यादव, आर.607 हेमन्त ,आर.चा.711 धर्मेन्द्र शर्मा,प्रआर चालक 177 फिरोज खान आरक्षक अनिल वाजपेयी , आरक्षक शुभम साइबर सेल ,की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content