थाना कोतवाली पुलिस की चोरो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही
स्वराज एजेंसी, दतिया से चोरी गये ट्रेक्टर (किमती 06 लाख 50 हजार रुपये) बरामद किया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा शहर मे विगत माह मे हुई चोरियो के खुलासे करने के संबंध में लगातार निर्देशित किया जा रहा है इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील शिवहरे व एसडीओपी महोदय श्रीमति आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली दतिया क्षेत्र मे हुई चोरियो के संबंध में पुलिस टीम का गठन कर चोरियो मे शीघ्र खुलासा कर चोरी गये मशरुका जप्त करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसमे थाना कोतवाली पुलिस को दिनांक 17.09.25 को स्वराज एजेंसी दतिया से चोरी गये ट्रेक्टर किमती 06 लाख 50 हजार रुपये को जप्त करने मे मिली सफलता।

घटना विवरण
दिनांक 27/06/25 को फरियादी आरिफ खान पिता सरदार खान उम्र 25 साल निवासी जौरी थाना पंडोखर ने अपना नया स्वराज 735 ट्रेक्टर जिसका इंजन नंबर 391359/SGF 12574 एवं चैचिस नंबर MBNCA 48 ACRTF 19504 कीमत लगभग 650000 (छः लाख पचास हजार) रूपये को आरोपीगण आदित्य जाटव व दिलीप सिंह यादव व एक अन्य व्यक्ति द्वारा चोरी करने के संबंध मे रिपोर्ट की जिस पर से आरोपीगण के विरुद्ध थाना कोतवाली दतिया मे अपराध क्रमांक 396/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपीगण राजा भैया उर्फ छोटू पुत्र श्यामलाल जाटव उम्र 30 साल निवासी कुलैथ थाना लांच व आदित्य जाटव पुत्र जगतसिंह जाटव उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंबर 06 दतिया रोड सेंवढा को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है इसी क्रम मे दिनांक 17.09.25 को सूचना मिली कि प्रकरण में अन्य आरोपी दिलीप यादव ने अपने ग्राम खमरौली मे नीले रंग का स्वराज ट्रैक्टर छुपाकर रख रखा है बाद मौके पर जाकर अपराध क्र. 396/25 मे चोरी गये ट्रैक्टर के ईजन व चेचिस नम्बर से मिलान किया गया तो उक्त ट्रैक्टर अपराध सदर मे चोरी गया मशरूका पाया गया। बाद उक्त नीले रंग के स्वराज ट्रैक्टर जिसका इंजन नंबर 391359SGF12574 एवं चेचिस न. MBNCA48ACKTF19504 किमती करीबन 06 लाख 50 हजार रुपये को जप्त किया गया है।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी.धीरेन्द्र मिश्रा, उनि अंशुल अरोरा, प्रआर, 739 बृजमोहन उपाध्याय, प्रआर, 574 महेश शर्मा, आर. 698 रविंद्र यादव, आर. 348 दीपक शुक्ला, आर. 778 देवेश शर्मा, आर. 765 आनंद तोमर, आर. 695 गोविंद भदौरिया, आर. 298 रविद्र यादव, आर. 368 अरविंद रावत व आर. चालक 711 धर्मेद्र शर्मा, प्रधान आर. चालक 177 फिरोज खान, आर. 819 अनिल बाजपेई, आर. 547 श्रीकृष्ण तिवारी की सरहानीय भूमिका रही।