दो आरोपियों की लूट की संपत्ति व अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया
पंचम कवि की टोरिया के पास रेलवे अंडरब्रिज से दोनों आरोपियों को पकड़ा।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 05.05.2025 को फरियादी असलम पुत्र रसूल खान, उम्र 29 वर्ष, निवासी रेलवे स्टेशन के पीछे, गोविंद धर्मशाला, दतिया द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें आईटीआई कॉलेज के पास रास्ता रोककर कट्टे की नोक पर उनकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नकदी लूट ली। रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 285/25, धारा 126(2), 309(4), 351(3) बीएनएस तथा 11-13 MPDPK अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई:
पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा चलाए जा रहे गंभीर अपराधों के आरोपियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे तथा एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई एवं तकनीकी सहायता, मुखबिरों व स्वतंत्र साक्ष्यों के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान की गई। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पंचम कवि की टोरिया के पास रेलवे अंडरब्रिज से दोनों संदिग्धों को पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम इन्द्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह राजपूत, उम्र 32 वर्ष, निवासी तिदौली, थाना श्रीनगर, जिला महोबा (उ.प्र.) तथा रामबाबू पुत्र गुटईया अहिरवार, उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम बघवा, थाना कबरई, जिला महोबा (उ.प्र.) बताया। तलाशी में इन्द्र सिंह के पास से एक देशी कट्टा (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, जबकि रामबाबू के पास से एक देशी कट्टा (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक लूटा गया मोबाइल, मोटरसाइकिल (MP32MF7326) तथा ₹4500 नगद बरामद किए गए।
दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी इन्द्र सिंह पर जनपद महोबा (उ.प्र.) में लूट सहित करीब 8 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें से तीन लूट से संबंधित हैं। इसी प्रकार रामबाबू पर भी महोबा में गंभीर प्रकृति के करीब 7 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। दोनों आरोपी महोबा पुलिस द्वारा वांछित हैं।
बरामद सामग्री:
👉 दो देशी कट्टे (315 बोर)
👉 02 जिंदा कारतूस
👉 एक लूटा गया मोबाइल फोन
👉 मोटरसाइकिल (MP32MF7326)
👉 4,500/- रुपए नगद
सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में थाना कोतवाली दतिया के थाना प्रभारी निरीक्षक श्री धीरेन्द्र मिश्रा, उप निरीक्षक यतेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक 739 ब्रजमोहन उपाध्याय, प्रधान आरक्षक 30 ज्ञानेन्द्र शर्मा, आरक्षक 607 हेमन्त प्रजापति, आरक्षक 765 आनंद तोमर, आरक्षक 348 दीपक शुक्ला, आरक्षक 316 सोनपाल गोस्वामी, चालक आरक्षक 711 धर्मेन्द्र शर्मा तथा आरक्षक 819 अनिल बाजपेई की विशेष भूमिका रही