थाना थरेट पुलिस द्वारा 10,000 रुपये के इनामी, 2 वर्ष से फरार शातिर बदमाश सागर यादव को किया गिरफ्तार

आरोपी से 315 बोर का कट्टा एवं 10 जीवित राउंड बरामद

आरोपी ने पुलिस टीम पर हमला करने का किया प्रयास, पुलिस की सूझबूझ से आरोपी दबोचा गया

मार्गदर्शन एवं प्रशंसनीय भूमिका पुलिस अधीक्षक दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी सेवढ़ा श्री अजय चानना के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी थरेट एवं पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी सागर पुत्र सुरेंद्र यादव, उम्र 27 वर्ष, निवासी बसई जीव को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की कार्यवाही दिनांक 27.12.2025 की शाम लगभग 05:30 बजे थाना थरेट पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि विगत दो वर्षों से दतिया जिले के विभिन्न अपराधों में फरार आरोपी सागर यादव निवासी बसई जीव, नागिल का डेरा, वैरछा में शराब पी रहा है।

सूचना पर थाना प्रभारी थरेट पुलिस बल सहित बताए गए स्थान पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी हाथ में कट्टा लेकर भागने लगा। घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो आरोपी ने पुलिस पर हमला कर धक्का-मुक्की की तथा कट्टा लोड कर फायर करने का प्रयास किया।
पुलिस बल द्वारा साहस एवं सूझबूझ से आरोपी को जमीन पर दबोच कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर— कट्टे में 1 जीवित राउंड, आरोपी की जैकेट से 9 जीवित राउंड और 315 बोर का कट्टा बरामद किया गया।

Datia Police
Datia Police

आरोपी के विरुद्ध पुलिस पर हमला, शासकीय कार्य में बाधा एवं अवैध हथियार रखने के संबंध में थाना अटरैटा पर अपराध क्र. 50/25, धारा 132, 121 बीएनएस एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया, इसके अलावा आरोपी के विरुद्ध NSA और जिलाबदर की कार्यवाही भी की जा रही है। थाना थरेट पुलिस द्वारा अदम्य साहस और त्वरित कार्रवाई से एक गंभीर घटना घटित होने से रोका गया।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड – आरोपी सागर यादव के विरुद्ध पूर्व से लगभग 15 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिनमें-
– नाबालिग बालिकाओं से बलात्कार के 3 अपराध, हत्या का प्रयास, अनुसूचित जाति पर अत्याचार के 3 अपराध, बलवा, अवैध हथियार, लोक सेवक पर हमला, अवैध शराब प्रकरण आदि गंभीर अपराध शामिल हैं।

आरोपी बीते 02 वर्षों से वैरछा, टोडा पहाड़, बसई जीव के जंगलों में छिपकर फरारी काट रहा था और कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उसके विरुद्ध थाना थरेट, अटरैटा एवं थाना दबोह (जिला भिंड) में 3 स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी थे।

इनाम की घोषणा – उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा थाना थरेट पुलिस टीम को बधाई देते हुए ₹10,000/- के इनाम की घोषणा की गई है।

आरोपी की गिरफ्तारी में निम्न अधि. एवं कर्म. की महत्वपूर्ण भूमिका रही — उ.नि. अरविंद सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी थरेट, उ.नि. नरेन्द्र सिंह राजपूत – थाना प्रभारी अटरैटा, प्रआर 141 बलराम दुबे, आर 812 अंकित भदौरिया, आर 735 राहुल यादव

keyboard_arrow_up
Skip to content