दिनांक 02/07/2024 मंगलवार को अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे द्वारा रक्षित केन्द्र में परेड की सलामी ली गई तथा रक्षित केन्द्र का निरीक्षण भी किया गया।
पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जनरल परेड में आज डीएसपी, और थाना प्रभारियों सहित जिले के 200 से अधिक पुलिस कर्मचारी उपस्थित हुए।
जनरल परेड जवानों को फील्ड कार्य का प्रशिक्षण देने का भी महत्वपूर्ण सहायता करती है, क्योंकि कवायद से जवान आदेशों का कड़ाई तथा निश्चित रूप से पालन करना सीखता है तथा बल के जवानों में उस बल के लिये गर्व एवं विश्वास का एहसास पैदा होता है। सही ढ़ंग से परेड करने से जवानों को मनोबल एवं मिल-जुल कर कार्य करने की भावना विकसित होती है।
परेड पश्चात् अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे द्वारा रक्षित केन्द्र की अलग – अलग शाखाओं का निरीक्षण किया।