।। प्रेस नोट ।।
जिला दतिया पुलिस
दिनांक: 23/04/2025

पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में पुलिस लाइन दतिया स्थित सामुदायिक भवन में तीन दिवसीय नवीन आपराधिक कानून प्रशिक्षण का द्वितीय चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य अधिकारियों को भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की नई धाराओं एवं प्रक्रियाओं से अवगत कराना था।

पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा मिश्रा द्वारा समापन अवसर पर प्रतिभागियों से संवाद कर प्रशिक्षण की उपयोगिता पर चर्चा की और नवीन आपराधिक कानून प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विवेचकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने नए कानूनों की प्रासंगिकता, जांच में उनकी भूमिका और प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दिया। प्रशिक्षण के माध्यम से विवेचकों को कानूनी प्रक्रियाओं में निपुणता, सटीकता और दक्षता बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया, ताकि न्याय व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।”

Datia Police
Datia Police

विषय विशेषज्ञों द्वारा सत्र:

अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार द्वारा नए कानून एवं कानूनी मुद्दों पर एवं विवेचना में आ रही समस्याओं से कैसे और क्या करें कि विवेचना पूर्ण करना आसान हो, उसके संबंध में सभी प्रशिक्षकों को जानकारी दी।
निरीक्षक अंबर सिंह सिकरवार – नवीन धाराओं की विधिक व व्यावहारिक जानकारी दी।
फोरेंसिक अधिकारी – वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन, घटनास्थल की सुरक्षा, डिजिटल साक्ष्य की भूमिका को समझाया।
फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट जितेंद्र सगर – फोरेंसिक साक्ष्य और चांस प्रिंट पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।
निरीक्षक मोनिका मिश्रा – महिला और बाल अपराध कानूनों में सुधारों के बारे में जानकारी दी।
प्रधान आरक्षक पंचम सिंह – NCL विषय पर लघु फिल्मों के माध्यम से जागरूकता किया।
सीसीटीएनएस टीम – BNSS धारा 172, ई-एफआईआर, जीरो एफआईआर पर तकनीकी जानकारी दी।
तकनीकी सहयोग:
सीसीटीएनएस टीम द्वारा डिजिटल प्रक्रियाओं के व्यावहारिक पक्ष पर जोर देते हुए प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाया गया।
भागीदारी :
प्रशिक्षण में कुल 60 अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण की यह श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी।
समापन :
प्रशिक्षण का समापन रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सूबेदार होतम सिंह बघेल, नीलमा गुर्जर सहित जिले के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content