थाना इंदरगढ पुलिस ने फरियादी धर्मेन्द्र गुर्जर के साथ लूट की घटना कारित कर ट्रेक्टर लेकर गये 02आरोपियों को गिरफ्तार कर कव्जे से लूट का ट्रेक्टर किया बरामद
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में जिले में अपराधों के शीघ्र निराकरण व आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी महोदय सेवढा श्री अजय चानना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के व्दारा 10 दिवस पूर्व फरियादी धर्मेन्द्र गुर्जर के साथ लूट की घटना कारित कर ट्रेक्टर लेकर गये 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर कव्जे से लूट का ट्रेक्टर किया बरामद।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 20.06.25 को फरियादी धर्मेन्द्र गुर्जर पुत्र कमल सिंह गुर्जर उम्र 52 साल निवासी भडौल व्दारा थाना आकर रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 20.06.25 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरो व्दारा कट्टा दिखाकर मुझसे इन्डोफार्म ट्रेक्टर 3035 को लूट लिया। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना इंदरगढ मे अपराध क्रमांक 237/25 धारा 309(4), 3(5) बीएनएस का कायम किया गया।
पुलिस कार्यवाही- दौराने विवेचना थाना प्रभारी व्दारा टीम बनाकर दिनांक 30.06.25 को मुखविर की सूचना पर से आरोपी जीतू गुर्जर पुत्र जगदीश गुर्जर निवासी जग्गू पुरा थाना विजौली , एवं गंधर्ब गुर्जर पुत्र भरत गुर्जर निवासी कुअरपुर थाना जौरा जिला मुरैना को शिवपुरी लिंक रोड के पास ग्वालियर से लूटे गये इन्डोफार्म ट्रेक्टर 3035 के साथ पकड़ा । ट्रेक्टर मौके से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जावेगा ।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक वैभव गुप्ता थाना प्रभारी इंदरगढ, उनि. शाकिर खान थाना प्रभारी भगुवापुरा , सउनि मलखान छाबर, प्र.आर. 187 रामनिवास गुर्जर , आर. 215 भूपेन्द्र राणा , आर.75 राघवेन्द्र गुर्जर , आर. 415 भानू कौरव, आर 470 केशव रजक , आर. 291 पंकज उदैनिया की सराहनीय भूमिका रही।