जिला दतिया पुलिस
बिहार और दतिया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से बिहार बैंक चोरी कांड का खुलासा — 03 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से ₹8,50,000/- नकदी बरामद की
दिनांक 20.09.2025 को अरवल (बिहार) जिले के करपी थाना क्षेत्र स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में दोपहर लगभग 1:30 बजे बड़ी चोरी की घटना घटित हुई थी। तीन नाबालिग जैसे दिखने वाले युवक, जो बैंक परिसर के आसपास लगभग एक घंटे से घूम रहे थे, ने बैंक का लिंक फेल होने का लाभ उठाकर कैशियर के काउंटर के पीछे से ₹17,66,840/- की नकदी से भरी थैली चोरी कर ली थी।
घटना के बाद बिहार पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा ने तुरंत एक विशेष टीम गठित की।
बिहार पुलिस और दतिया पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई के तहत दोनों टीमों ने लगातार समन्वय बनाए रखते हुए आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग विकसित किए। सूचनाओं का आदान-प्रदान, तकनीकी विश्लेषण एवं गहन पड़ताल के बाद चोरी की सनसनीखेज वारदात का खुलासा संभव हो सका।
दतिया पुलिस ने बिहार पुलिस की सहायता करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और वारदात के पर्दाफाश में महत्वपूर्ण एवं निर्णायक भूमिका निभाई।
संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई में चोरी में संलिप्त तीन आरोपी-1.समीर पारदी, 2.अवित्य मोंगिया उर्फ बंटा मोंगिया, 3.अभिषेक मोंगिया
(सभी निवासी प्रकाश नगर, दतिया) को गिरफ्तार कर बिहार पुलिस के सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से ₹8,50,000/- की नकदी भी बरामद की गई है।
प्रकरण में अन्य तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी एवं चोरी की शेष राशि की बरामदगी हेतु संयुक्त टीम द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।





