लाइसेंसी बंदूक की चोरी की घटना का थाना कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा — आरोपी गिरफ्तार

आरोपी से चोरी गई बंदूक 315 बोर माउजर बरामद की और घटना में प्रयुक्त स्कुटी को जप्त किया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी दतिया श्रीमती प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा द्वारा एक टीम गठित लायसेंसी बंदूक चोरी करने वाले 02 चोर पकड़े।

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनाकं 9/6/25 को फरियादी फरियादी घनाराम यादव पुत्र गुलाब सिंह यादव उम्र 62 साल निवासी भाण्डेरी फाटक दतिया के द्वारा अपनी लायसेन्सी बंदूक 315 बोर माउजर को तथा 10 हजार रुपये कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया की रिपोर्ट की थी।रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 361/25 धारा 305,331(4) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस कार्यवाही
दौराने विवेचना मुखबिर से सूचना मिली की एक संतोष यादव निवासी रिछरा फाटक दतिया का एक वन्दूक वेचना चाहता है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु सन्देही संतोष यादव पुत्र बाबूलाल यादव उम्र 35 साल निवासी शिवगिर मन्दिर के पास रिछरा फाटक दतिया से चोरी गई बन्दूक के बारे में पुछताछ की तो उसके द्वारा अपने साथी अमित उर्फ अक्कू पुत्र अशोक पाठक उम्र 43 साल निवासी शिवगिर मंदिर के पास रिछरा फाटक दतिया के साथ मिल कर चोरी करना स्वीकार किया एवं आरोपी संतोष यादव द्वारा चोरी गई बंदूक 315 बोर माउजर को बरामद कराया गया। जिसको जप्त किया एवं आरोपी अमित उर्फ अक्कु पाठक के द्वारा भी चोरी को स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त अपनी स्कुटी एवं चोरी में प्रयुक्त सरिया को जप्त कराया वाद आरोपीगणो को गिफ्तार कर माननीय न्यायालय दतिया पेश किया जा गया। फरियादी द्वारा पुलिस को फूल माल डाल कर एव मिठाई खिलाकर सम्मान किय़ा गया।

Datia Police, PS Kotwali
Datia Police, PS Kotwali

उक्त कार्यवाही में– थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा ,उप निरीक्षक अरविंद भदौरिया, उप निरी सुधीर शर्मा (साइबर सेल प्रभारी), सहायक उप निरी. हाकिम सिंह, प्रधान आरक्षक बृजमोहन उपाध्याय, शिव गोविंद चौबे आरक्षक रविंद्र यादव, अरविंद रावत, आरक्षक दीपक शुक्ला, आरक्षक देवेश ,आरक्षक राकेश, आर आनंद तोमर , आर 695 गोविन्द ,, आरक्षक अनिल बाजपेईमहिला आरक्षक आरती तोमर, आर. शुभम यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content