दतिया पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय खैर की लकड़ी तस्कर गिरोह का खुलासा
दिनांक 05 जून 2025 को थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निचरौली के जंगल में अवैध रूप से खैर की लकड़ी एकत्रित रहे तस्करों ने वन विभाग की टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी दतिया श्रीमती प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्काल मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर सूचना के आधार पर लगातार दबिश दी गई।
इसी क्रम दिनांक 13.06.2025 को मुखबिर की सूचना पर इटावा हाईवे पर एक सफेद रंग की XUV700 (क्रमांक MP04ZA7306) में सवार अनूप यादव और तरनजीत सिंह को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में फायरिंग में प्रयुक्त हथियार की जानकारी मिलने पर आरोपियों के बताए स्थान से एक कट्टा भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी :
1. अनूप उर्फ कल्लू यादव, निवासी निचरौली, जिला दतिया
2. तरनजीत सिंह सरदार, निवासी झाँसी, उत्तरप्रदेश
जब्त सामग्री :
एक देशी कट्टा (फायरिंग में प्रयुक्त), एक सफेद XUV700 कार (MP04ZA7306)
घटना का संक्षिप्त विवरण :
गिरफ्तार आरोपी अनूप उर्फ कल्लू यादव (28 वर्ष), निवासी निचरौली थाना सिविल लाइन, ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले एक वर्ष से झाँसी निवासी तरनजीत सिंह सरदार के संपर्क में था, जो खैर की लकड़ी का अवैध व्यापार करता है। दोनों मिलकर उत्तरप्रदेश (ललितपुर, बड़ाबरा एवं मैहरौनी) क्से खैर की लकड़ी एकत्र कर निचरौली जंगल में उसकी साफ सफाई करते थे।
दिनांक 05.06.2025 को खैर की लकड़ी एक ट्रक में लोड की जा रही थी, तभी वन विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान आरोपियों ने वनकर्मियों पर जानलेवा फायरिंग कर दी और वाहन को जंगल के रास्ते भगा ले गए।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की विवेचना की जा रही है। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश हेतु पुलिस टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
उक्त कार्यवाही में – थाना प्रभारी सिविल लाइन निरी. सुनील बनौरिया, उ.नि. नीरज कुमार थाना कोतवाली, साइबर सेल प्रभारी उप.निरी.प्रभारी सुधीर शर्मा, उप.निरी. सियाराम गौड़, स.उ.नि. संजीव गौड़, आर. रमन दुबे, आर. वीरेन्द्र ओझा, आर. प्रशांत शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।