पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, पुलिस विभाग की कल्याणकारी गतिविधियों के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में आज दिनांक 15.06.2024 को पुलिस लाईन में दिनांक 10.05.2024 से पुलिस परिवार के बच्चों के बौध्दिक एवं शारीरिक क्षमताओं के विकास के लिए चलाये जा रहे समर कैम्प का सामुदायिक भवन पुलिस लाईन दतिया के में समापन कार्यक्रम किया गया।

लगभग 01 माह से चलाये जा रहे इस समर कैम्प के दौरान पुलिस परिवार के लगभग 150 बच्चों ने विभिन्न विधाओं जैसे कैलीग्राफी, करसिव राइटिंग, आर्ट एवं काफ्ट, पेटिंग, स्केचिंग, डांस, संगीत एवं वाध यंत्र, सेल्फ डिफेन्स मार्शल आर्ट्स एवं विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षकों से प्राप्त किया।

कार्याक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियों दी गई एवं उनके द्वारा बनाये गये स्केच, पेटिंग, स्टोन आर्ट, क्ले आर्ट, पेपर आर्ट, प्लास्टिक वेस्ट मटेरियल से बनाये गये होम डेकोरेटिव आयटम की प्रदर्शिनियों भी लगाई गई।

बच्चों द्वारा स्वयं बनाये गये आर्ट एण्ड काफ्ट मटेरियल द्वारा ही अथितियों, प्रशिक्षकों का स्वागत किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content