थाना अतरेटा पुलिस द्वारा हवाई फायर व मारपीट के अपराध में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।
आरोपी से एक 315 बोर का देशी कट्टा जब्त किया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार , एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री अजय चनाना अनुभाग सेवड़ा के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अतरेटा उप निरीक्षक अंशुल अरोरा एवं पुलिस टीम के द्वारा अपराध में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 02.07.25 को मुखविर की सूचना पर से थाना हाजा के अपराध क्र. 16/25 धारा 125, 296, 351(2),3(5) बीएनएस इजाफा धारा 25(1ए) आर्म्स एक्ट का आरोपी नीतू राजा बुंदेला पुत्र बादाम सिंह बुंदेला उम्र 37 साल निवासी ग्राम सेंगवा थाना थारेट को गिरफ्तार किया जाकर एक 315 बोर का देसी कट्टा विधिवत जब्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में– थाना प्रभारी अतरेटा उप निरीक्षक अंशुल अरोरा , स.उ.नि. राजबहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक 438 सतीश, प्रधान आरक्षक 329 अशोक, प्रधान आरक्षक मनोज,आरक्षक 922 प्रदी व आरक्षक चालक 63 देवेंद्र की सराहनीय भूमिका रही