श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी गोदन द्वारा जुआ के 02 अलग-2 फड़ों पर दबिश देकर 7 हजार रुपये नगद जप्त कर 13 जुआरियों के विरुध्द जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध कार्यों एंव समाजविरोधी कार्यों में लिप्त आरोपियों के विरुध्द सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। श्रीमान् के उक्त निर्देशन में, अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील शिवहरे, एंव एसडीओपी महोदय भांडेर श्री कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में गोदन थाना प्रभारी उनि. अनफासुल हसन एंव गठित टीम द्वारा दिनांक.14.1.24 को 02 अलग- अलग स्थानों पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों के विरुध्द जुआ एक्ट की कार्यवाही की है।

जुआरियों से 7 हजार रुपये नगद, मोबाइल फोन जप्त किया है। जिन जुआरियों के विरुध्द जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है। उनके नाम पता 1-धर्मेन्द्र उर्फ कल्ली पिता मेहरबान जाटव उम्र-32 साल, 2- अमन उर्फ नागा पिता ओमप्रकाश धाकड़ उम्र 20 साल, 3-अलबेल जाटव पिता हरदयाल जाटव उम्र 34 वर्ष, 4-दीपू पिता सुरेश धाकड़ उम्र 27 वर्ष, 5-गंगाराम पिता श्रीराम धाकड़, 6-भूरे पिता रमेश उर्फ हेड धाकड़ 7-पप्पू उर्फ शियाशरण जाटव पिता रज्जूलाल जाटव, 8-विनोद पिता मेहरबान जाटव उम्र 23 साल,9- रामप्रताप उर्फ बाघराज पिता देवसिंह जाटव उम्र 54 साल, 10-रामशरण उर्फ करी पिता प्रभूदयाल विश्वकर्मा उम्र 33 वर्ष, 11-राहुल पिता शिरोबन परिहार उम्र 27 वर्ष, 12-मुंशी उर्फ रमेश पिता मल्थू धाकड़ 13-घनश्याम उर्फ पाल पिता किशोरी धाकड़ सभी नि.ग्राम भिटारी सभी निवासी ग्राम भिटारी थाना गोदन जिला दतिया है।

keyboard_arrow_up
Skip to content