कोतवाली दतिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही किया 24 घन्टे मे चोरी का खुलासा

चोरी गए कीमती सोने चांदी के जेवरात हुए बरामद

घटना का सक्षिप्त विवरण- घटना दिनांक 31.12.25 को रात्रि के समय घटना स्थल पंकज शुक्ला की गली दतिया मे अज्ञात चोर द्वारा सूने घर को टार्गेट कर घर से सोना चादी व नगदी को उड़ा ले गया । फरियादी जयहिन्द सिंह परमार पुत्र उदयभान सिंह परमार उम्र 48 साल निवासी पंकज शुक्ला वाली गली दतिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र.- 822/25 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी दतिया श्रीमती आकांक्षा जैन के कुशल मार्गदर्शन मे उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयानो की पतारसी हेतु टीम का गठन कर सायबर सेल व गठित टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास आम रास्तो पर लगे 50 से ज्यादा सीसीटीव्ही कैमरों को चैक किया गया, फिंगर प्रिंट टीम द्वारा घटना स्थल के फिंगर उठाये, मुखबिरो तथा तकनीकी सहायता के आधार पर दबिश देकर चिन्हित सन्देही सतेन्द्र सिंह परमार पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह परमार उम्र 25 साल निवासी पंकज शुक्ला वाली गली छोटा बाजार दतिया से पूछताछ की गयी । पूछताछ में नये साल मे पार्टी करने व शान सौकत करने के लिये अपने ही मौसा के घर मे सोने चादी के जेवर व नगदी की चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से चोरी गया सम्पूर्ण माल मशरूका जप्त किया गया बाद आरोपीगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

Datia Police
Datia Police

जप्त किया गया समान एक हार सोने का एक हाय सोने की, चार अंगुठी लेडिस सोने की, कान के बाला 03 जोडी सोने के, नाक की नथ 02 सोने की, बेंदी एक सोने की, एक चैन सोने की, बच्चे के हाथ के कंगन सोने के मोती लगे दो नग, 02 पायले छोटी चांदी की, टूटी पायल दो तथा टूटे बिछिया 13 तथा पायलो के टूटे मोती तथा लडी।

सराहनीय कार्यवाही- उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी थाना कोतवाली दतिया, उनि. यतेन्द्र सिहं भदौरिया, प्रआर 739 बृजमोहन, आर 368 अरविन्द, आर 298 रविन्द्र यादव, आर. वीरेन्द्र (सायबर सेल)आर.शुभम की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content