थाना कोतवाली दतिया पुलिस ने किया सराफा बाजार में चोरी का खुलाशा । चोर के कब्जे से चोरी किए ज्वैलरी को किया बरामद।
दिनांक 29.11.23 को फरियादी रामेश्वर लुकमान निवासी बडा बाजार दतिया ने टाउन हाल के सामने स्थित अपनी ज्वैलरी की दुकान के ताले तोडकर किसी अज्ञात चोर द्वारा गहने चोरी करने की रिपोर्ट की। रिपोर्ट पर से अप क्र 857/23 धारा 457,380 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले को गम्भीरता से लेते हुये अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने हेतू आदेशित किया गया बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया प्रदीप शर्मा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं सुश्री प्रिंयका मिश्रा एसडीओपी अनुभाग दतिया के कुशल मार्गदर्शन में गठित टीम के द्वारा घटना स्थल के आस पास एंव मार्ग में लगे करीच 100 सीसीटीव्ही को खंगाला जिसमे एक सन्दिग्ध व्यक्ति को चिन्हित कर बाद रूट मैप तैयार किया गया तथा घटना दिनांक को सन्देही व्यक्ति बस से ग्वालियर तरफ जाता दिखा बाद करीबन 50 बस के चालको एव कन्डेक्टरो व अन्य लोगो से सन्देही व्यक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा मार्ग में आने वाले टोल प्लाजो के सीसीटीव्ही कैमरो को खगाला गया तथा पटना स्थल का पीएसटीएन डाटा एव सीडीआर का विश्लेष्ण कर सन्देही की पतारसी हेतू मुखबिर मामूर किये गये व कई जगहो पर आरोपी की पतारशी हेतू दबिश दी गयी जिसके फल स्वरूप सन्देही शिवम पुत्र कमलेश साहू निवासी बडौन कला थाना गोराघाट को ग्राम बडौन कला से पकड़ कर चोरी गये माल के संबंध में पुछताछ की तो सन्देही द्वारा अपने घर के बगल मे गड्डा करके चोरी के माल को छुपाना बताया। गड्डा खोद कर करीबन दो किलो सात सौ ग्राम चादी के जेवरात बरामद किये गये। जिसमे 28 जोडी पायल, 112 जोडी विछिया, 29 हाय की पुतरिया, 13 बच्चो की हाय, 04 सिक्के, 06 ताविज, एक चेन, 01 कमर का गुच्छा, 01 कमर की पेटी आदि शामिल है। बाद आरोपी शिवम पुत्र कमलेश साहू निवासी बडौन कला थाना गोराघाट के
कब्जे से समस्त जेवरातो को विधिवत जप्त किया गया
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय सिहं तोमर, उनि सुधीर शर्मा, सउनि हाकिम सिहं, प्रआर 499 नीरज, आर 607 हेमंत प्रजापति, आर 429 सतेन्द्र सिकरवार, आर 348 दीपक शुक्ला, आर 298 रविन्द्र यादव, आर 765 आनंद तोमर, आर 778 देवेश शर्मा, मआर राजमणि, आर चा राघवेन्द्र की अहम भूमिका रही।