5 हजार के ईनामी आरोपी  गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री प्रदीप शर्मा जी के मार्गदर्शन श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिबहरे , एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय सुश्री प्रियंका मिश्रा के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए फूल सिंह पाल हत्याकांड में आरोपीयों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपियों सहित चार आरोपियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया

दिनांक 18/1/2024 को ग्राम सैमई निवासी फूल सिंह पाल पुत्र स्वर्गीय सुल्तान सिंह पाल की हत्या पारिवारिक मनमुटावों के कारण उसके भतीजों और रिश्तेदारों के द्वारा कुल्हाड़ी मारकर कर दी गई थी उक्त घटना पर संज्ञान लेते हुए थाना धीरपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों अजय पाल पुत्र स्वर्गीय दरोगा पाल निवासी सैमई ,जितेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय दरोगा पाल निवासी सैमई, सुरेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय दरोगा पाल निवासी सैमई, बंटी पाल पुत्र कृपाराम पाल निवासी सैमई ,निहाल पाल पुत्र कृपाराम पाल निवासी सैमई, अमर सिंह पाल निवासी विर्राट थाना पिछोर ग्वालियर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 11/24 धारा 302, 34 ताहि का दर्ज किया गया

आरोपी घटना कारित कर फरार चल रहे थे मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया द्वारा फरार आरोपी गणों की गिरफ्तारी पर ₹5000-5000 रूपये का नगद इनाम घोषित किया गया एवं आरोपीगणों की तुरंत गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया

उक्त निर्देशन में कार्यवाही करते हुए दिनांक 20/01/2024 को कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपियों सहित चार आरोपीगण अजय पाल, सुरेंद्र पाल ,जितेंद्र पाल ,निहाल पाल को पंजाब नेशनल बैंक के पास एवं सिंधवारी तिराहा के पास से अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुए गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर आरोपियों से घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ियां जप्त की गई आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया

keyboard_arrow_up
Skip to content