थाना थऱेट जिला दतिया

विगत 1 वर्ष से फरार 5000 रूपये का ईनामी आरोपी को थाना थऱेट पुलिस व्दारा गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक दतिया महोदय श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी सेवढा श्री अजय चान्ना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थरेट अरविन्द सिंह भदौरिया एवं पुलिस स्टाफ व्दारा फरार आरोपी जीतू उर्फ जीतेन्द्र जोशी उम्र 29 साल निवासी थरेट को थाना थरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस की कार्यवाही
थरेट थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ के व्दारा अपराध क्र. 148/24 धारा 331(6), 115(2), 296, 351(2), 324(4), 3(5) वीएनएसएस के 1 वर्ष से फरार आरोपी जीतू उर्फ जीतेन्द्र पुत्र हरीमोहन जोशी उम्र 29 साल निवासी थरेट को मुखविर की सूचना पर गतवार पेट्रोल पम्प थरेट से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया के व्दारा 5000 रूपये के ईनाम घोषित था ।

Datia Police
Datia Police

सराहनीय भूमिका
फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी थरेट उनि. अरविन्द्र सिह भदौरिया, सउनि फुलजेन्स टोप्पो , प्र.आऱ. 164 रामजीशरण शुक्ला, प्रआर. 17 संतोष विश्वकर्मा आर.735 राहुल यादव, आऱ. 720 रामखिलोने, आर.चा. 28 दीपसिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content