प्रेस नोट
थाना सेंवढा, जिला दतिया

डकैती की योजना बना रहे 06 हथियारबंद बदमाशों को थाना सेंवढा पुलिस द्वार घेराबंदी कर गिरफ्तार किया

  • 25 दिन पूर्व सेंवढ़ा कस्बे में शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
  • गिरफ्तार किए आरोपियों पर पूर्व से दर्ज आपराधिक मामले।
  • घेराबंदी में 6 आरोपी को गिरफ्तार किया एवं 03 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

आरोपीगणों के कब्जे से –
👉 315 बोर के 04 कट्टे
👉 05 जिंदा कारतूस
👉 एक लोहे का सरिया व लाठी
👉 ताला काटने वाला कटर
👉 लगभग 5,750/- रुपय नगद जप्त किए।

◾घटनास्थल से आरोपीगणों द्वारा उपयोग की जा रही बोलोरो चार पहिया वाहन को जप्त किया।

सोने चांदी के आभूषण लगभग 1.25 लाख रुपए कीमती मसरूका बरामद किया गया।

आरोपीगणों से पूछताछ में अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा किया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 12.06.2024 को थाना प्रभारी सेवढ़ा को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि बरहा रोड टच ग्राउण्डे के पास कुछ लोग बैठकर डॉ. अरूण तिवारी निवासी सेवढ़ा के यहाँ आज रात को डकैती डालने की योजना बना रहे है, सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी सेवढ़ा मय फोर्स के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचें। जहाँ 02 अलग-अलग टीमें बनाकर डकैती की योजना बनाते हुये 9 आरोपीगण दिखे बाद घेराबन्दी कर आरोपीगणों को पकड़ा गया तो 6 आरोपी मिले एवं अंधेरे का फायदा उठाकर 03 आरोपी मौके से भाग गये।

आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 399,400, 402 भादवि, 25 (1-ए) आर्म्स एक्ट, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्द किया गया।

उक्त चोरी की घटना में गुना की पारदी गैंग के 03 आरोपियों के सम्मिलित होने की जानकारी प्राप्त हुयी है। उक्त आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है

keyboard_arrow_up
Skip to content