अपराध के बदलते तरीकों और शातिर अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस सामुदायिक भवन में सेमीनार का आयोजन किया गया।
इस दौरान पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को मनोविज्ञान की ट्रेनिंग दी गई। पुलिस अधीक्षक दतिया श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा के दिशा-निर्देश पर सेमीनार आयोजित किया गया।
सेमिनार में विशेषज्ञ वक्ता मनोवैज्ञानिक श्री गौरभ गिल के द्वारा अपराधियों की मनोदशा के साथ-साथ उनकी आदतों, लक्ष्ण आदि के बारे में पुलिसकर्मियों को बताया। साथ ही यह बताया गया कि अपराधियों की पहचान कर उनसे कैसे पेश आएं।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा, एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव, एसडीओपी सेवड़ा अखिलेश गोस्वामी, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, सभी अनुभागो के थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे.