लूट के आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार
दिनांक 06.09.2024 को फरियादी समीर पिता फहीम खान एवं उसके साथी आदिल खान निवासी वार्ड क्र 11 भरतगढ मोहल्ला दतिया से चार अज्ञात लोगो ने चकबहादुरपुर गाँव के पहले कट्टा अडाकर मोबाईल एवं रुपयो की लूट की थी चारो अज्ञात लोग काले रंग के पेन्ट शर्ट पहने थे एवं काले रंग की 02 मोटर साईकल लिए थे जो फरियादी की रिपोर्ट पर अप क्र 161/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी भाण्डेर श्री कर्णिक श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में टीम गठित कर आरोपीगणो की तलाश की गई जो आरोपी विशाल पिता रामकिशोर जाटव नि.गल्ला मण्डी, अनुराग पिता राकेश कुशवाहा नि. भेडपुरा चौराहा, अजय पिता राजेश गौतम नि. गल्ला मण्डी से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साईकल, एक 315 बोर का कट्टा कारतूस एवं लूटे गए 02 मोबाईल एवं रुपए बरामद किए गए है वाद आरोपीगणो को माननीय न्यायालय दतिया में पेश किया गया है।