यातायात पुलिस द्वारा स्कूल वाहनों में ओवरलोडिंग रोकने के लिए जुलाई माह से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। यातायात पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाए जाने के बाद भी स्कूल वाहन चालक अपने वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे बैठा रहे हैं।
स्कूल वाहनों में ओवरलोडिंग रोकने और अभिभावकों को जागरुक करने के लिए मंगलवार से यातायात पुलिस ने जागरुकता अभियान शुरू किया गया है।
जागरुकता अभियान के तहत यातायात पुलिस ने किला चौक, पीतांबरा पीठ के सामने, अनामय आश्रम के सामने एवं झांसी चुंगी सहित अन्य स्थानों पर बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए है। इसके अलावा स्कूल वाहनों पर भी जागरुकता संबंधी स्टिकर लगवाए गए है
यातायात पुलिस दतिया द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर स्कूल वाहनों की चेकिंग की जा रहा है। उच्चतम न्यायालय के द्वारा निर्धारित मापदंड का पालन न करने पर वाहनों को जप्त किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक दतिया श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में एवं एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में यातायात पुलिस दतिया द्वारा उच्चतम न्यायालय के द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर स्कूल की बस, ऑटो, ई-रिक्शा आदि को चैक किया जा रहा है।
यातायात पुलिस दतिया द्वारा राजगढ़ चौराहा, झांसी चुंगी एवं प्रमुख मार्गों पर चैकिंग के दौरान बिना परमिट/ड्रेस कोड एवं क्षमता सें अधिक स्कूल के बच्चों का परिवहन करते पाए जाने पर वाहनो को जप्त किया गया। जप्त वाहनों को अग्रिम कार्यवाही हेतु चालान न्यायालय पेश किया जाएगा।
दिनांक 12.7.2024 को यातायात पुलिस द्वारा स्कूल संचालक, वाहन चालकों एवं ऑटो चालकों के साथ मीटिंग कर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया था।
उक्त कार्यवाही में –थाना प्रभारी सूबेदार नईम खान सहित यातायात पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।