महिला तथा बालिका हिंसा के क्षेत्र में बढ़ते हुये अपराधो की रोकथाम में सामुदायिक पुलिसिंग सहयोग लिये जिले के नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में सामुदायिक भवन पुलिस लाइन दतिया में जिले के नगर/रक्षा समिति के सदस्यों को सामुदायिक पुलिसिंग के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शहर नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यो को जेन्डर वैस वायलैंस, महिला सुरक्षा, बाल सुरक्षा एवं यौन हिंसा के खिलाफ पुरूष, महिलाओं, बच्चोंन एवं छात्र-छात्राओं जन जागृति करने के बारे में जानकारी दी गई।
बाल सुरक्षा एवं यौन हिंसा के खिलाफ मोहल्ला व वार्ड स्तर पर गुड टच-बैड टच तथा यौन हिंसा के विरोध में लोगो को सचेत करने हेतु विस्तार में बताया गया।
टी.ओ.टी. प्रशिक्षित संस्था से डॉ.रामजीशरण राय, श्री अशोक कुमार शाक्य ने जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर रक्षा समिति के सदस्यो को सामाजिक सुरक्षा हेतु जिम्मेदार मर्दानगी यौन हिंसा की रोकथाम विषय पर प्रशिक्षित किया।
नगर रक्षा समिति के सदस्यो को सामाजिक सुरक्षा हेतु जिम्मेदार मर्दानगी यौन हिंसा की रोकथाम के बारे में समझाया। जिसमें नगर रक्षा समिति / ग्राम रक्षा समिति के कुल 200 सदस्य प्रशिक्षण में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव, एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला थाना प्रभारी कोतवाली निरी. धीरेद्र मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सुनील बनेरिया, निरीक्षक विनीत तिवारी, उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह राजावत, उप निरीक्षक नीरज कुमार, उप निरीक्षक, अरविंद सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक ऋचा डंडोतिया, सूबेदार अजय वर्मा, सूबेदार नीलिमा गुर्जर, सहित अन्य, अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।