अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश एवं रोकथाम लगाने के लिए सख़्त निर्देश।
▪️ पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में लंबित मामलों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई
▪️ अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश एवं रोकथाम लगाने के लिए सख़्त निर्देश।
▪️ मीटिंग में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा, अपराधों के त्वरित निराकरण, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम् जिले मे क़ानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आज दिनांक 26-11-24 को पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में क्राइम मीटिंग ली गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों को मीटिंग के दौरान –
– एक माह पुराने लंबित चालानों व मर्ग के अन्तर्गत विवेचना में लंबित अपराध एवं लंबित गुम इंसान का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया
– संपत्ति एवं शरीर संबन्धी गंभीर अपराधों ,अजा/अजजा अधिनियम के अन्तर्गत लंबित अपराधो के निराकरण समय सीमा में करने हेतु निर्देशित किया
– सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतो एवं वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतो का निराकरण समय सीमा में करने हेतू निर्देशित किया।
– अवैध गतिविधियों शराब, जुआ सट्टा, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ और सख्ती से कार्रवाई की जाए।
– असामाजिक तत्वों और दहशत फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाए।
– थाना क्षेत्र के होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंट्स की नियमित चेकिंग की जाए।
– चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि गश्त एवं प्रभात गश्त में विशेष सतर्कता बरतेगे।
– थाना क्षेत्र के जिलाबदर आरोपियों की नियमित चेकिंग करेंगे
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया श्री सुनील कुमार शिवहरे सहित जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।