रक्षित केंद्र दतिया में जनरल परेड का आयोजन हुआ।

पुलिस कर्मियों में अनुशासन एवं उनका फिटनेस व मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से किया जनरल परेड का आयोजन।

पुलिस की कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों में अनुशासन एवं उनका फिटनेस व मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से, पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में दतिया पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए रक्षित केन्द्र दतिया में आज दिनांक 10.01.25 को जनरल परेड का आयोजन किया गया।

अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे द्वारा जनरल परेड की सलामी ली गयी। परेड में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), थानों के थाना प्रभारीगण, रक्षित निरीक्षक, सूबेदारों सहित विभिन्न पुलिस थानों व यातायात एवं रक्षित केन्द्र के करीब 180 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण इसमें शामिल हुए।

इस दौरान परेड में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों सहित थाना प्रभारियों ने भी स्कॉट ड्रिल, कदमताल आदि का अभ्यास किया गया ।

अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे द्वारा परेड का अवलोकन किया गया और उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की वेशभूषा आदि को चैक किया गया।

Genral Pared, Datia Police
Genral Pared, Datia Police
keyboard_arrow_up
Skip to content