|| प्रेस नोट ||
थाना सिविल लाइन, दतिया

नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई

रतन रायल के पीछे, गौड़ बाबा कॉलोनी से करीबन 1,32,200/- रूपये कीमती, 33 पेटी अवैध शराब जप्त की

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय दतिया श्रीमती आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति के चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 24.07.25 को मुखबिर की सूचना पर से गिरवर कमरिया का मकान का पीछे का कमरा रतन रॉयल होटल के पीछे गॉड बाबा कॉलोनी दतिया मैं किराए से रह रहे संतोष गुप्ता निवासी पंडा की नारियां दतिया के किराये के कमरे से
👉 *11 पेटी देसी मदिरा प्लेन के कुल 550 क्वार्टर
👉 10 पेटी मसाला मदिरा कुल 500 क्वार्टर
👉 07 पेटी किंगफिशर बियर कुल 168 केन
👉 05 पेटी ब्लैक फोर्ट बियर कुल 120 केन
कुल शराब 249 बल्क लीटर कुल कीमती 132200 रुपए की अवैध रूप से रखी पाई जाने पर आरोपी संतोष गुप्ता निवासी पंडा की नारियां के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

Datia Police, PS Civil LIne
Datia Police, PS Civil LIne

सम्पूर्ण कार्यवाही में–
थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सुनील बनोरिया, उप निरीक्षक सुदामा साहू, प्रधान आरक्षक शिवकुमार राजावत, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शाक्य, आरक्षक रमन दुबे, आरक्षक राहुल गुर्जर, आरक्षक भगवती शर्मा, आरक्षक अमित की अहम भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content