कोतवाली दतिया पुलिस की बडी कार्यवाही किया मोटर साईकिल चोर गिरोह का भन्डाफोड, 03 मोटर साईकिल बरामद की

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी दतिया श्रीमती आकांक्षा जैन के कुशल मार्गदर्शन मे थाना कोतवाली पुलिस को दतिया शहर मे हो रही लगातार मोटर साईकिल चोरी के संबंध मे मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक सन्देही दिनारा रोड पर खडा है उक्त सूचना से तत्काल टीम गठित कर मुखबिर की सूचना की तस्दीक की गयी तो मुखबिर के द्वारा बताये हुलिया के सन्देही दर्शन अहिरवार पुत्र मंशाराम अहिरवार उम्र 21 साल निवासी ग्राम ध्वनि पोस्ट धमना खुर्द झांसी हाल मुन्नी सेठ की तलैया दतिया को पकडा गया।

Datia Police
Datia Police

जिससे थाना क्षेत्र मे होने वाली मोटर साईकिलो की चोरी के संबंध मे पूछताछ किया तो सन्देही ने दिनांक 25/08/22 के दोपहर 03 बजे अस्पताल दतिया से मोटर साईकिल क्रमांक डीएल -3 एसडीएस -2151 एचएफ डीलक्स , दिनांक 21/08/25 के 11.30 बजे सुबह जिला अस्पताल दतिया से मोटर साईकिल क्रमांक यूपी 93 एआर बजाज डिस्कवर व एचएफ डीलक्स कंपनी की मोटर साईकिल जिसके आगे रजिस्ट्रेशन एमपी 32 एमजी 3375 को चोरी करना बताया व मोटर साईकिल क्रमांक यूपी 93 एआर बजाज डिस्कवर को अभिषेक अहिरवार निवासी रैडा को 8 हजार रुपये में बेचना बताया।
उक्त तीनो मोटर साईकिलो को आरोपी दर्शन अहिरवार पुत्र मंशाराम अहिरवार उम्र 21 साल निवासी ग्राम ध्वनि पोस्ट धमना खुर्द झांसी हाल मुन्नी सेठ की तलैया दतिया व अभिषेक अहिरवार निवासी रैडा दतिया के कब्जे से विधिवत अप.क्र. 540/25, 525/25, 511/25 में जप्त किया गया।

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही मे उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी धीरेन्द्र मिश्रा , उनि हेमा गौतम ,प्रआर 441 गिर्राज माथुर ,प्रआर 739 बृजमोहन , आर.हेमन्त प्रजापति ,आर 778 देवेश शर्मा, आर 348 दीपक. शुक्ला, आर 368 अरविन्द,आर 298 रविन्द्र यादव,आर.765 आनन्द तोमर ,आर 695 गोविन्द भदौरिया ,आर 698 रविन्द्र यादव, ,आर.चा.711 धर्मेन्द्र शर्मा, आर. अनिल वाजपेयी की अहम भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content