थाना थरेट पुलिस ने स्कूल के बच्चों को थाने का भ्रमण कराया और यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 08 सितम्बर 2025 से 22 सितम्बर 2025 तक 15 दिवसीय विशेष यातायात अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, तथा नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

विशेष अभियान जिला दतिया में पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। 15 दिवसीय अभियान के अंतर्गत चेकिंग विशेष वाहन चेकिंग की जा रही है। साथ ही विद्यालयों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा संबंधी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

 

Datia Police
Datia Police

थाना थरेट पुलिस द्वारा आज दिनांक 09/09/2025 को शासकीय उच्चतर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया गया और पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में समझाया। थाना प्रभारी थरेट अरविन्द सिंह भदौरिया द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी जैसे –
– हमेशा सीट बेल्ट लगाएँ
– हेलमेट पहनें
– नाबालिगों को वाहन न दें
– तेज गति एवं लापरवाही से बचें
– नशे की हालत में वाहन न चलाएँ।

आमजन से अपील
दतिया पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे स्वयं तथा अपने परिजनों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें। हमेशा सीट बेल्ट लगाएँ, हेलमेट पहनें, नाबालिगों को वाहन न सौंपें, तेज गति व लापरवाही से बचें तथा नशे की हालत में वाहन न चलाएँ

keyboard_arrow_up
Skip to content