थाना बड़ौनी जिला दतिया
बिल्हारी दोहरे हत्याकाण्ड में 12 साल से फरार 5000/– रुपए के ईनामी बदमाश को थाना बड़ौनी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अपने पिता की लायसेसी 12 बोर इकनाली बन्दूक जप्त की गई।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये फरार आरोपियों की धडपकड़ के मामलों में एसडीओपी बड़ौनी श्री विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना बड़ौनी द्वारा 12 साल से हत्या के अपराध में फरार 5000/–रुपए के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 23.02.13 को फरियादी छोटेलाल निवासी विल्हारी ने रिपोर्ट किया कि गांव के नारद सिह कृष्णपाल परमार, व अमरपाल वीरसिह,वीरराजा, मलखान, जीतू रायभान. सोनू, चाली आदि ने बन्दूक कट्टा अधिया लाठी आदि से मारपीट व गोली चलाई है जिससे मुझे तथा इमरत पुत्र सुल्लू कुशवाह उम्र 35 साल निवासी विल्हारी राजाराम पुत्र सीताराम वाढई उम्र 28 साल निवासी विल्हारी पवन पुत्र नत्थू कुशवाह उम्र 15 साल निवासी विल्हारी छोटेलाल पुत्र चुन्नू कुशवाह उम्र 25 साल निवासी विल्हारी के घायल हो गये है और मौके पर गोली लगने से बलवीर पुत्र चन्नू कुशवाह उम्र 27 साल निवासी विल्हारी व रवि पुत्र कल्लू केवट उम्र 23 साल निवासी विल्हारी की मौत हो गयी है जिस पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बड़ौनी निरीक्षक दिलीप समाधिया द्वारा फरार व इनामी बदमाशों की धड़पकड़ हेतु टीम गठित कर थाना बड़ौनी के अपराध क्रमांक 32/13 धारा 302, 307, 147,148, 149,326, 341, 294,506 ताहि 25/27 आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी नारद उर्फ अरुण प्रताप सिंह पुत्र कृष्णपाल सिंह परमार उम्र 33 साल निवासी बिल्हारी हाल निवास सूर्य नगर सिंह वालादर मोहल्ला दतिया दिनांक 05.10.25 को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अपने पिता की लायसेसी 12 बोर इकनाली बन्दूक जप्त कर माननीय न्यायालय दतिया पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी बड़ौनी दिलीप समाधिया उप.निरी. हिमांशु भार्गव , आर 810 अंकित शर्मा ,आर.421 सुरेंद्र गौतम,आर.65 आनंद शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।l