दतिया // 31 अक्टूबर 2025 —देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज जिले में “रन फॉर यूनिटी एवं साइबर अवेयरनेस मैराथन दौड़” का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली स्टेडियम ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुलिस लाइन मैदान पर सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं भाईचारे को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स, खिलाड़ी, विद्यार्थी एवं आमजन सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जिला मुख्यालय सहित सभी थाना स्तरों पर भी “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें पहले तीन स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं जनजागरूकता के प्रति समर्पित रहा, जिसका उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारे एवं साइबर सुरक्षा के प्रति सजगता का संदेश देना रहा।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का आयोजन सभी थाना स्तरों पर हुआ। विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।





