थाना भाण्डेर पुलिस द्वारा लूट की घटना का किया खुलासा
थाना भाण्डेर पुलिस द्वारा लूट की गंभीर घटना का सफल खुलासा करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा लूटा गया मशरुका एवं घटना में प्रयुक्त हथियार व वाहन जप्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपीगण –
1. आकाश पिता वैदेही शरण अहिरवार, उम्र 24 वर्ष निवासी – ग्राम बराठा, थाना बडागाँव, जिला झाँसी (आरोपी द्वारा पूर्व में थाना शाहजहाँपुर, जिला झाँसी में लूट की घटना कारित की जा चुकी है)
2. साहिल पिता दिनेश राजपूत, उम्र 22 वर्ष निवासी – ग्राम बराठा, थाना बडागाँव, जिला झाँसी (आरोपी द्वारा पूर्व में थाना चिरगाँव में लूट एवं थाना बडागाँव, झाँसी में मारपीट की घटना कारित की गई है)

जप्त मशरुका – सोने का लौंग हार एवं सोने का कॉलर हार (पुराना इस्तेमाली), कुल वजन लगभग 35.553 ग्राम, अनुमानित कीमत ₹2,80,000/- एवं 315 बोर का कट्टा मय 01 जिंदा राउंड साथ ही अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकिल क्रमांक UP93CA8606 आरोपीगणों से जप्त किया गया।
घटना विवरण –
दिनांक 10.11.2025 को फरियादी सतेन्द्र पुत्र रमेश दांगी, उम्र 27 वर्ष, निवासी खिरियानाई, थाना उनाव, जिला दतिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने कट्टे की नोक पर फरियादी एवं उसकी पत्नी से सोने का लौंग हार एवं सोने का कॉलर हार, कुल कीमत ₹2,80,000/- की लूट की है। उक्त रिपोर्ट पर थाना भाण्डेर में अप.क्र. 274/25 धारा 309(6) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान दिनांक 22.12.2025 को मुखबिर से आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं एसडीओपी भाण्डेर श्री पूनम चन्द्र यादव के मार्गदर्शन में टीम गठित कर थाना प्रभारी भाण्डेर निरीक्षक कोमल परिहार के नेतृत्व में पुलिस बल रवाना हुआ। मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम निवी पहुँचकर घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आकाश अहिरवार एवं साहिल राजपूत बताए तथा लूट की घटना करना स्वीकार किया।
आरोपियों के बताए अनुसार योगेश उर्फ अक्कु शर्मा की कोठी के पास, चिरगाँव रोड, विछोदना से लूटा गया सोने का आभूषण, 315 बोर का कट्टा मय जिंदा राउंड तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त की गई।आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना भाण्डेर लाया गया, जिन्हें जेआर पर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम – निरीक्षक कोमल परिहार, विवेचक उनि. महेश यादव, प्रआर. 148 उदयसिंह यादव, प्रआर. 422 राजेश शर्मा,
आर. 618 पुष्पेन्द्र यादव, आर. 598 बलवीर गौतम, आर. 802 महेश कौरव, आर. 686 महेश गोंड, आर. 397 विशाल, आर. 210 दीपक बघेल (थाना भाण्डेर), आर. 357 रोहित यादव, आर. 264 जीत यादव (एसडीओपी कार्यालय भाण्डेर),
एवं साइबर सेल आर. वीरेन्द्र की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।





