श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री प्रदीप शर्मा जी एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल मौर्य के निर्देशन व श्रीमान एसडीओपी महोदय सेवढ़ा श्री अखलेश पुरी गोस्वामी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीपार रिपुदमन सिंह राजावत * द्वारा दिनांक 27-28.03.2023 की रात्रि में थाना प्रभारी डीपार रिपुदमन सिंह राजावत व उनकी टीम के द्वारा अन्तर्राजीय स्मैक तस्कर गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी डीपार को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि एक स्मैक तस्कर गिर्राज शर्मा पुत्र रामकिसुन शर्मा उम्र 24 साल निवासी गोकलपुरा थाना अमायन जिला भिण्ड का मगरौल नीमडाडा रोड पर स्मैक बेचने के लिये आ रहा है जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी एवं उनकी टीम मौके पर पहुंची मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति जो मेहरा मोड़ के पास प्रतीक्षालय पर खडा था जो कि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा तभी थाना प्रभारी व उनकी टीम ने घेरकर पकड़ा जिसके कब्जे से 200 ग्राम स्मैक कीमती 20,00,000/- (20 लाख) रूपये की जप्त की गई आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया गिरफ्तारशुदा आरोपी द्वारा बताया गया कि वह उत्तर प्रदेश के उरई – जालौन से स्मैक लाकर जिला दतिया में बिक्री करता था ।
उक्त कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही- थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत, सउनि मुरारी शर्मा, सउनि उदयभान सिंह, प्र. आर. गजेन्द्र सिंह, आर. विकास, आर. हिमांशू राजावत, आर. गिर्राज गुर्जर, आर. नरेश, आर. रोहित, आर. अमित
