पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय म0प्र०0 शासन के निर्देशों के पालन में समस्त थानों के लिये नाईट कॉम्बिंग गश्त किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके पालन में श्री अमन सिंह राठौड़ पुलिस अधीक्षक जिला दतिया के निर्देशन में तथा श्री कमल मौर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं श्री दीपक नायक एसडीओपी बडौनी, श्री अखिलेश पुरी गोस्वामी एसडीओपी सेवढा तथा सुश्री प्रियंका मिश्रा एसडीओपी दतिया, श्री कर्णिक श्रीवास्तव एसडीओपी भाण्डेर के नेतृत्व में समस्त अनुभाग के थानों में थानावार टीमों का गठन कर दिनांक 49–20.03.2023 की रात्रि में जिले के थाना क्षेत्रों में नाईट कॉम्बिंग गश्त करायी गयी, जिसके फलस्वरूप-
13 स्थायी वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया।
59 गिरफ्तारी वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया।
53 एचएस बदमाशों को चैक किया गया।
० ११9 गुण्डों को चैक किया गया।
03 फरारी ईनामी को गिरफ्तार किया गया।
01 विवेचना में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया।