श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल मौर्य व श्रीमान एसडीओपी महोदय सेवढा श्री अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अतरेटा शशांक शुक्ला के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए शासकीय कार्य में बाधा ,लोक सेवक पर हमला ,बलवा के मामले में पिछले 12 वर्षो से फरार 3000 रुपए का इनामी स्थाई वारंटी मोहसिन खान पुत्र हमीद खान निवासी अंसारी मोहल्ला थाना मौ जिला भिंड को मौ बस स्टैंड के पास भिंड से गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध थाना अतरेटा पर अपराध क्रमांक 73/11 धारा 353,332,323,294,186 भादवि का दर्ज था जिसमें आरोपी फरार चल रहा था आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय के द्वारा वारंट जारी किए गए थे एवं इनाम घोषित किया गया था आरोपी को गिरफ्तार कर सेवड़ा न्यायालय पेश किया गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अतरेटा शशांक शुक्ला, सउनि राजबहादुर,आर.63 देवेंद्र गुर्जर,आर.218 आशीष,आर.52 अरबिंद की सराहनीय भूमिका रही*