श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री अमन सिंह राठौड़ व्दारा दिये गये निर्देशानुसार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री कमल मौर्य के मार्गदर्शन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग सेवडा श्री अखिलेश पुरी गोस्वामी के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी थरेट व थाना बल द्वारा दिनांक 24.03.23 को ग्राम दिगुवा से गुम हुई बालिका को बस स्टैंड दतिया से दस्तयाब किया गया l दिनांक 22/03/23 को फरियादी राम मिलन पटवा पुत्र भगोने पटवा उम्र 40 साल निo दिगुवा थाना थरेट ने थाना आकर रिपोर्ट की मेरी लड़की उम्र 16 साल 10 माह दिनांक 21/03/23 को दोपहर 01 बजे घर से दुकान की कह कर गयी थी, जो अभी तक घर नही आई है बाद थाना थरेट पर अपराध क्रमांक 56/23 धारा 363 IPC का कायम कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना अपह्रता को बस स्टैंड दतिया से दस्तयाब किया गया l
उक्त कार्यवाही में – उनि विजय लोधी थाना प्रभारी थरेट, Asi प्रेम सिंह, महिला आर 970 नीतू परिहार, आर 1008 विवेक शर्मा की सरहानी भूमिका रही।