श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया द्वारा चलाए जा रहे अवैध रेत माफिया धरपकड अभियान के तहत आज दिनांक 20/02/23 को थाना प्रभारी भाण्डेर निरीक्षक शशि कुमार मौर्य को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पहुज नदी बेरछ घाट से ट्रेक्टर ट्रोली से रैल भरकर भाण्डेर विक्रय करने जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया “श्री अमन सिंह राठौड़ जी”, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल मौर्य जी” के निर्देशन में एवं एसडीओपी महोदय भाण्डेर “श्री कर्णिक श्रीवास्तव जी” के मार्गदर्शन में निरीक्षक श्री शशिकुमार मौर्य थाना प्रभारी भाण्डेर के द्वारा अपने थाना की पुलिस टीम के साथ मिलकर मुखबिर के बताये स्थान सिंहपुरा रोड पर पहुंचकर देखा तो पहुज नदी की तरफ से लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर मय रैत भरी हुई ट्रोली के आता दिखा जिसे रोककर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पवन यादव पुत्र चैनू यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम बागर्दन थाना दुरसडा जिला दतिया का होना बताया व वाहन मालिक चैनू यादव पुत्र सट्टू यादव निवासी बार्दन का होना बताया चालक एवं वाहन मालिक चैनू यादव के कहने से बिना रोयल्टी की रैल ट्रॉली में भरकर विक्रय करने भाण्डेर ले जाना बताया आरोपी चालक का यह कृत्य धारा 379,414 ताहि, 4/21 खान एवं खनिज ( विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत दण्डनीय होने से उक्त लाल रंग के महिन्द्रा ट्रैक्टर को अवैध रेत परिवहन मे जप्त कर आरोपी ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निरीक्षक शशिकुमार मौर्य थाना प्रभारी भाण्डेर उनि अवतार सिंह, आर 645 मनोज तोमर, आर 658 विकाश साहू, आर 694 कमल किशोर थाना भाण्डेर की रही ।