श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब माफिया धरपकड अभियान के तहत आज दिनांक 20/02/23 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया “श्री अमन सिंह राठौड़ जी”, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय “श्री कमल मौर्य जी के निर्देशन में एवं एसडीओपी महोदय भाण्डेर “श्री कर्णिक श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में निरीक्षक श्री शशिकुमार मौर्य थाना प्रभारी भाण्डेर के द्वारा अपने थाना की पुलिस टीम के साथ मिलकर थाना क्षेत्र मे आने वाले पथरिया ततारपुर कर्जर डेरा पर दलबल के साथ दबिस देकर कुल 6,000 लीटर लहान कुल कीमती करीब 01 लाख रुपये की नष्ट की गई एवं तीन आरोपी गण के कब्जे से कुल 03 प्रकरणों मे अलग अलग 30- 30 लीटर कुल 90 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती करीब 9,000 रुपये की जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। ।

उपक्रम में भूमिका निरीक्षक शशिकुमार मौर्य थाना भाण्डेर, उनि अनिरुद्ध सिंह, सुनि मलखान सिंह, प्रआर 148 उदयसिंह यादव, आर 871 अजय सैनी, आर 921 सूरज पाल, आर 694 कमल किशोर, प्राआर चालक 557 रघुवीर सिंह परिहार थाना भाण्डेर की रही।